IPL 2021 : KKR team are hoping for Shubman Gill’s presence in the squad | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-19 54



There is good news for Kolkata Knight Riders. According to sources, Indian young opener Shubman Gill can take part in the second phase of IPL 14. Shubman Gill was out of the team due to injury during the tour of England. But now news has been received that he is recovering from his injury and will soon join KKR's team. The entire team of KKR will leave for Dubai on 27th August. That is why the KKR camp would like Shubman Gill to get well soon and be a part of the team with him.

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। सूत्रों के अनुसार भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज़ शुबमान गिल आईपीएल 14 के दूसरे फेज़ में हिस्सा ले सकते है। शुबमान गिल इंग्लैंड दौरे के वक़्त चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। मगर अब खबर मिली है की वो अपनी चोट से उबार रहे है और जल्द ही KKR की टीम में शामिल होंगे। KKR की पूरी टीम 27 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी। इसीलिए KKR का खेमा चाहेगा की शुबमन गिल जल्दी ठीक हो और उनके साथ टीम का हिस्सा बने।

#IPL2021 #KKR #ShubmanGill